लखनऊ: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने 13 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है। आजाद समाज पार्टी ने छठे और सातवें चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को 13 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है।
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐडवोकेट चन्द्र शेखर आज़ाद जी के आदेश अनुसार उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 हेतु छठवें व सातवें चरण की प्रथम सूची।@BhimArmyChief pic.twitter.com/B1fkjr4lLA
— Aazad Samaj Party – Kanshi Ram (@AzadSamajParty) February 4, 2022
नई लिस्ट में आजमगढ़ जिले में आने वाली विधानसभा की तीन सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इसके अलावा चंदौली और संत रविदास नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की 2-2 सीटों के लिए भी प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं। बता दें कि विधानसभा की जिन 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, उनमें से 3 सीटों आरक्षिण श्रेणी में आती हैं।
इसे भी पढ़ें– कार पर फायरिंग के बाद ओवैसी को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा
आजाद समाज पार्टी की नई लिस्ट में 2 मुस्लिम प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। डॉक्टर अख्तर अली को आजमगढ़ की निजामाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, वारिस अली खान को संत रविदास नगर जिले की भदोही विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।