लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी और अपना दल (एस) ने अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने तीन जबकि अपना दल की चीफ अनुप्रिया पटेल ने दो कैंडिडेट का ऐलान किया है।
निषाद पार्टी ने बलिया के बांसडीह से केतकी सिंह को टिकट दिया है। इसके अलावा जौनपुर की शाहगंज सीट से रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, निषाद पार्टी ने महराजगंज जिले की नौतनवा विधानसभा सीट से ऋषि त्रिपाठी पर दांव खेला है। हालांकि यहां से पहले अमन एम त्रिपाठी को टिकट देने की चर्चा थी।
इसे भी पढ़ें– यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 45 प्रत्याशियों की लिस्ट
वहीं अपना दल (एस) की चीफ अनुप्रिया पटेल ने भी दो कैंडिडेट का ऐलान किया है। पार्टी ने प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी पर दांव खेला है। इसके अलावा अपना दल (एस) ने विश्वनाथगंज सीट से प्रतापगढ़ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जीतलाल पटेल को मैदान में उतारा है। इसके साथ अपना दल (एस) अब तक 13 प्रत्याशी घोषित कर चुका है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।