देवरिया : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं। जरा सोचिए अखिलेश जब अपने बाप के नहीं हुए तो वे आप लोगों का क्या भला करेंगे। यह मैं नहीं मुलायम सिंह यादव ने कहा था। वे तो औरंगजेब की तरह काम किये। गद्दी के लिए औरंगजेब ने शाहजहां को जेल में डाल दिया था। ये सत्ता सुख के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

शिवराज सिंह चौहान रविवार को रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के नारायण प्रसाद शाही इंटर कालेज बरियारपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह भारत का स्वर्णिम युग है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं। मोदी और योगी की जोड़ी विकास का पर्याय है। कांग्रेस के राज में देश में आतंकवादी निडर थे, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में गुंडे, बदमाश, माफियाओं का राज था। इन विषम परिस्थितियों में मोदी और योगी ने आकर इन आतंकियों और बदमाशों के खौफ को खत्म किया।

अखिलेश के बाबा वाले बयान का शिवराज सिंह चौहान ने फुल फार्म भी समझाया। उन्होंने कहा, बाबा में पहले बी का मतलब है बहादुर, जो माफिया को उनकी जगह दिखता है। एक का मतलब सक्रिय, हमेशा लोगों के लिए काम करना। दूसरे बी का अर्थ है शानदार, तुरंत निर्णय लेता है। बुलडोजर से सजा देता है और ए का अर्थ है चौकस, लोगों का उद्धारकर्ता। यह योगी आदित्यनाथ हैं।

इसे भी पढ़ें– यूपी में चुनाव के दौरान भाजपा नेता की गोली लगने से मौत, मचा हड़कं

उन्होंने कहा कि सपा का मतलब परिवारवादी पार्टी है। उसने जनता को गुमराह कर सिर्फ वोट लेने का कार्य किया। प्रदेश में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। सड़कें गड्ढे में तब्दील थी, लेकिन आज देवरिया से बरियारपुर होकर बिहार प्रदेश को सबसे कम दूरी में जोड़ने वाली सड़क को टू-लेन में बनाया जा रहा है। बरियारपुर के पास में ही बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय में शिक्षा की उचित व्यवस्था की गई हैं। बोले सपा सरकार में चारों तरफ हाहाकार, अत्याचार और आतंक का माहौल था । जनता इनके जुल्मों से पीड़ित थी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *