लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सैफई पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में केस दर्ज किया है। अखिलेश यादव के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया है। अखिलेश यादव के खिलाफ मोहम्मद तारिख खान ने केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान भी अखिलेश समेत सपा के कई नेताओं पर FIR दर्ज की गई थी।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आचार संहिता के नियम तोड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 20 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान के दौरान अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ वोटिंग के लिए सैफई गए थे। इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। बीजेपी का आरोप है कि मतदान के लिए जाने और बाहर आने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था।
इसे भी पढ़ें– चुनाव ड्यूटी में जा रही जवानों से भरी बस पलटी, 12 से अधिक जवान घायल
बीजेपी ने आरोप लगाया कि जो भी बात अखिलेश ने मीडिया से की, उसे सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किया गया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, जिले में धारा 144 लागू है। इसके तहत एक जगह लोगों के अधिक संख्या में जुटने पर भी रोक है। ऐसे में मतदान केंद्र के अंदर सपा नेता का मीडिया से बात करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करे।