मऊ : यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान मऊ जिले के सदर विधानसभा सीट से सपा-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी और बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अपने विवादित बयान को लेकर अब अब्बास अंसारी पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है। बता दें कि अब्बास अंसारी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था। इसी मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए अब्बास पर 24 घंटे के लिए किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधियों में भागीदारी और प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी गई है।
अब्बास अंसारी पर यह बैन शुक्रवार की शाम सात बजे से लागू हो गई है, जो अगले 24 घंटे तक रहेगी। इस प्रतिबंध के साथ ही अब्बास अंसारी अगले 24 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। चुनाव आयोग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक, मऊ विधानसभा क्षेत्र से सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने जनसभा के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने वीडियो में पाया है कि यह निर्वाचन के लिए बने नियमों का उलंघन है। बता दें कि इस आदेश में दर्ज एफआईआर का भी जिक्र है।
इसे भी पढ़ें– मुख्तार के बेटे अब्बास ने दिया भड़काऊ भाषण, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब आखिरी चरण का मतदान बाकी है। मऊ में अंतिम चरण में 7 मार्च यानी सोमवार को वोटिंग है और शनिवार की शाम को चुनावी शोर थम जाएगा। ऐसे में अब अब्बास अंसारी वोटिंग से ठीक पहले अपने लिए प्रचार-प्रसार नहीं कर पाएंगे। इस तरह से देखा जाए तो अब्बास अंसारी को वोटिंग से पहले निर्णायक स्थिति में चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।