लखनऊ/मऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अब्बास अंसारी के बयान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मीडियो के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अब्बास अंसारी और अखिलेश यादव के बीच मुलाकात होने से साफ-साफ खंडन किया है। इतना ही नहीं रामगोपाल यादव ने अब्बास अंसारी को अपनी पार्टी का उम्मीदवार तक मानने से इंकार कर दिया।
बता दें कि रामगोपाल यादव सोमवार को फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सपा के पक्ष में मतदान किया है। बनारस में प्रधानमंत्री तीन दिन तक डेरा डाले रहे लेकिन बनारस में सपा सभी सीटें जीत रही है। इसके साथ मऊ, गाजीपुर एवं आजमगढ़ सहित सभी जिलों में सपा की जीत होगी।
इसे भी पढ़ें– मऊ में कुल 57.02% हुआ मतदान, जानें सभी सीटों का आंकड़ा
इसके बाद अब्बास अंसारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘वह हमारी पार्टी के विधायक उम्मीदवार नहीं हैं। समाजवादी पार्टी का मऊ प्रॉपर से कोई उम्मीदवार नहीं है, वो दूसरी पार्टी के उम्मीदवार हैं। संगठन के उम्मीदवार हो सकते हैं, हमारे उम्मीदवार नहीं हैं’। आगे उन्होंने कहा कि ‘उनसे अखिलेश कभी आज तक नहीं मिले, उनके बाप से नहीं मिले… छोड़िए आप ये बातें’।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।