लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में 7 चरणों के मतदान के बाद अब सबकी नजर चुनाव नतीजों पर है। चुनाव आयोग ने 10 मार्च को मतगणना के लिए प्रदेश भर में चाक-चौबंद व्यवस्था की है। इसके लिए प्रदेश भर में 84 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर अर्धसैनिक पुलिस बल और ऑब्जर्वर की उपस्थिति में मतगणना होगी। अर्धसैनिक बलों की तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

चुनाव आयोग ने दावा किया है कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और चुनाव आयोग की तरफ से सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी आदि की भी व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्रों की मॉनिटरिंग होगी। चुनाव आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि प्रदेश भर में 84 मतगणना केंद्र हैं। वहां सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी।

इसे भी पढ़ें– अनोखी वारदात : यूपी में किसकी बनेगी सरकार, विवाद के बीच दाव पर लगी ‘चार बीघा जमीन’

उन्होंने कहा कि 8.30 बजे से ईवीएम मशीनें खुलेंगी और ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अर्धसैनिक और पुलिस बल के जवानों की तैनाती सभी मतगणना केंद्रों में भारी संख्या में की गई है। सीसीटीवी कैमरों और वीडियोग्राफी के माध्यम से सभी मतगणना केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी। निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतगणना संपन्न कराई जाएगी। सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है। सभी मतगणना केंद्रों में ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *