लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की हार से खिन्न बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सभी प्रवक्ताओं के टीवी डिबेट में शामिल होने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। मायावती ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
2. इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता श्री सुधीन्द्र भदौरिया, श्री धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, श्री फैजान खान व श्रीमती सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।
— Mayawati (@Mayawati) March 12, 2022
बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट में लिखा है कि यूपी विधानसभा आम चुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आकाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी दोषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अंबेडकरवादी बीएसपी मूवमेंट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है, वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी, इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डॉ. एमएच खान, फैजान खान और सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें– सपा की हार से आहत कार्यकर्ता ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में भर्ती
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपनी पार्टी में प्रवक्ताओं की नियुक्ति की थी और पार्टी का पक्ष रखने के लिए उन्हें मीडिया में शामिल होने की अनुमति दी थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में जिस उम्मीद के साथ पार्टी उतरी थी उस उम्मीद पर पूरी तरह पानी फिर गया। इसके बाद अब बसपा सुप्रीमो ने सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं के डिबेट में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।