वाराणसी: जिले के सारनाथ इलाके में सोमवार को एक दारोगा की पिस्टल से गोली चलने से हड़कम्प मच गया। इस हादसे में दरोगा मनीष सिंह बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है, जहां दारोगा की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर वाराणसी कमिश्नरेट के आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं।
बता दें कि मामला सारनाथ इलाके का है। दरअसल, चितई पुर थाने में दारोगा मनीष सिंह अपने आवास पर थे। इसी बीच उनकी सर्विस पिस्ट से गोली चल गई। इस हादसे में दारोगा मनीष सिंह बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में उनको इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर वाराणसी कमिश्नरेट के आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं।
इसे भी पढ़ें– यूपी व उत्तराखंड सहित इन सात राज्यों में टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’
फिलहाल पुलिस के अधिकारी दारोगा के परिजनों से बातचीत कर जानकारी जुटाने में लगे है, लेकिन अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि गोली चलने के पीछे क्या वजह रही है। बताया जा रहा है कि दारोगा मनीष के पेट में गोली लगी है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है। वहीं मामला संदिग्ध बना हुआ है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।