लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्‍यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इस बात का ऐलान गुरुवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह-पर्यवेक्षक व झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने किया। वहीं, योगी ने यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 मार्च को शाम चार बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम हस्तियां शामिल होंगी। यही नहीं, योगी आदित्यनाथ ने अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा है, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव शामिल हैं। योगी ने इन सभी को फोन करके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़ें– एक अप्रैल से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलेंगी रोडवेज बसें, जानें शेड्यूल

योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही देशभर के बड़े नेताओं और बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों का भी जमावड़ा होगा। इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पूरे प्रदेश से बुलाया गया है। जबकि इस दौरान देशभर के जाने माने उद्योगपति भी नजर आएंगे।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *