लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UP TET-2021 का रिजल्ट 8 अप्रैल को जारी कर होगा। वहीं 7 अप्रैल को परीक्षा की उत्तरमाला वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा के 7 अप्रैल से एग्जाम रेग्युलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट पर उत्तरमाला अपलोड हो जाएगी।
गौरतलब है कि पेपर लीक होने के कारण 23 जनवरी को दोबारा परीक्षा कराई गई थी। टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं यूपीटीईटी परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नवंबर में रद्द हुई इस परीक्षा का शेड्यूल जारी होने के साथ ही तमाम अटकलों के बाद परीक्षा हुई थी।
इसे भी पढ़ें– यूपी में 12 जिलों के बदल सकते हैं नाम, जानें कौन-कौन से जिले शामिल