लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के सिलसिले में ATS हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के मददगारों की तलाश में जुटा हुआ है। एटीएस ने इस मामले में पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक, मुर्तजा कुछ महीने पहले देवबंद गया था। एटीएस ने वहां से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा सहारनपुर, कानपुर, लखनऊ और अन्य शहरों से भी कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
इसके साथ ही मुर्तजा की चार बैंक डिटेल भी जांच एजेंसियों के हाथ लगी है। ICICI बैंक, प्लेटिनम फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के एक अन्य खाते के अलावा कुछ और खातों की भी जानकारी मिली है। आशंका है कि इन्हीं खातों से रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। एटीएस मुर्तजा को स्लीपर सेल का एक हिस्सा मान रही है। इसलिए इसे क्रैक कर पूरी कड़ी सामने लाने का प्रयास है।
इसे भी पढ़ें– यूपी में 12 जिलों के बदल सकते हैं नाम, जानें कौन-कौन से जिले शामिल
इस मामले की जांच कर रही एजेंसियों के मुताबिक, मुर्तजा से शुरुआती पूछताछ और उसके लैपटॉप, मोबाइल के डेटा से मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वह अकसर कट्टरपंथी विचारों वाले वीडियो देखता था। मुर्तजा इंटरनेट पर सीरिया में सिर कलम करने, अमेरिका में 9/11 हमले और पश्चिमी देशों में आतंकियों के लोन वुल्फ़ अटैक के वीडियो देखता था। जांच एजेंसियों का मानना है कि इन्हीं वीडियो और भड़काऊ भाषणों से मुर्तजा का ब्रेनवाश हो चुका था और वो एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार था।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।