भदोही: आगरा जेल में बंद भदोही जनपद के पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई लगातार जारी है। विजय मिश्रा, उनके बेटे और भतीजे समेत कुल 8 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। दरअसल, शातिर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संगठित अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई भदोही जिले में की जा रही है।

इसी कड़ी में पुलिस की ओर से भदोही जनपद की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से लगातार चार बार पूर्व विधायक रहने वाले विजय मिश्रा समेत उनके करीबियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि संगठित होकर अपराध करने वाले गैंग लीडर पूर्व विधायक विजय मिश्रा समेत उनके बेटे विष्णु मिश्रा, भतीजे ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा, व उनके करीबी गिरधारी प्रसाद पाठक, विकास मिश्रा, हनुमान सेवक पांडे, सतीश मिश्रा और सुरेश केसरवानी पर गोपीगंज कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की गई है। उक्त गैंग के सदस्यों के आपराधिक इतिहास उनके सक्रियता व सतत निगरानी के दृष्टिगत उनके विरुद्ध अंतर्जनपदीय गैंग ( डी-12) पंजीकृत किया गया है।

इसे भी पढ़ें– यूपी में तीन दिन तक शराब की दुकानें रहेंगी बंद

आपको बता दें कि रिश्तेदार की प्रॉपर्टी पर कब्जा और रेप के मामले में बाहुबली विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद है। पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर पुलिस के द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि गोपीगंज थाना में चिन्हित माफिया व पूर्व विधायक विजय मिश्रा का गैंग पंजीकृत किया गया था। विजय मिश्रा समेत कुल आठ लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *