लखनऊ : मुख्तार अंसारी के करीबी शकील हैदर के खिलाफ बैंक में बंधक सम्पत्ति को बेचकर 76 लाख रुपये हड़पने के दो और मुकदमे ठाकुरगंज थाने में दर्ज कराये गये हैं। शकील इस समय जेल में बंद है। उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। शकील के खिलाफ गैंगस्टर लगाने की कवायद भी चल रही है।

एसीपी चौक आईपी सिंह के मुताबिक हरदोई के कछौना निवासी सुनील कुमार और डाडा बनी के जगमोहन ने एफआईआर लिखायी है कि उन्होंने बरावनकला में एक जमीन खरीदी और उस पर मकान भी बनवा लिया। यह जमीन शीशमहल, हुसैनाबाद निवासी शकील से खरीदी थी। इस जमीन को रईश व तीन अन्य लोगों ने मिलकर बेची थी।

इसे भी पढ़ेंमऊ में मुख्तार के गुर्गों पर बड़ी कार्रवाई, 60 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर चला बुलडोजर

बाद में पता चला कि शकील ने यह सम्पत्ति पंजाब नेशनल बैंक में बंधक रखकर करोड़ों रुपये का लोन ले लिया था। फिर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर इसे बेच दिया था। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस से कई बार शिकायत की गई थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर उन लोगों ने कोर्ट में अर्जी दी थी। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *