लखनऊ: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद यूपी सरकार अलर्ट हो गयी है। लखनऊ, मेरठ, शामली, बरेली, कानपुर, अयोध्‍या, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर समेत सभी जिलों में पुलिस अधिकारी सड़क पर उतर गए हैं। वहीं, यूपी के एडीजी कानून व व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार ने दिल्‍ली से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

उन्‍होंने जहांगीरपुरी में हुई हिंसक घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपनी अपनी तैनाती वाले जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर रखने को कहा है। कुमार ने कहा कि दिल्ली में जो घटना हुई है उसको लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं कि क्षेत्र अधिकारी अपने इलाकों में दौरा करें और संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी की व्यवस्था करें।

इसके साथ एडीजी कानून व व्‍यवस्‍था प्रशांत कुमार ने कहा कि नई दिल्ली पुलिस के साथ हमारी रियल टाइम इन्फॉर्मेशन शेयरिंग हो रही है। नई दिल्ली पुलिस हमसे जो सहयोग मांगेगी उसे दिया जाएगा। साथ ही उन्‍होंने कहा कि पिछले साढ़े पांच साल में यूपी में साम्प्रदायिक तनाव की एक भी घटना नहीं हुई है। हालांकि इस दौरान यूपी पुलिस की खास नजर दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के साथ पश्चिमी यूपी के जिलों पर है।

इसे भी पढ़ें– कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम योगी सख्त, हाई अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश

वहीं अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सभी हनुमान मंदिरों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान जिले के बड़े पुलिस अधिकारी गश्‍त कर रहे हैं। वहीं मेरठ और आसपास के जिलों में प्रमुख हनुमान मंदिरों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। आईजी रेंज प्रवीण कुमार की मानें तो सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी निगाह बनाए हुए है। वहीं, अराजक तत्वों पर भी एलआईयू तंत्र सक्रिय है। इसके अलावा पुलिस संवेदनशील इलाकों में फुट पेट्रोलिंग कर रही है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *