मऊ: जिला अधिकारी अरुण कुमार ने शनिवार को कैंप कार्यालय पर ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस एन दुबे, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना एवं रानीपुर, सहायक श्रम आयुक्त प्रभात कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई, उपायुक्त वाणिज्यकर रमेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड-प्रथम एवं द्वितीय, जिला डाक अधीक्षक, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) फतेहपुर मंडाव के अनुपस्थित रहने पर सख्त नाराजगी प्रकट किया।
जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन काटने का आदेश जारी किया। साथ ही साथ दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का भी निर्देश दिया। वहीं दूसरी तरफ परियोजना अधिकारी नेडा, तहसीलदार मधुबन एवं डायट प्राचार्य मऊ द्वारा ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिला अधिकारी अरुण कुमार ने इनका वेतन रोकते हुए दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा।
इसे भी पढ़ें– मायावती ने की बड़ी कार्रवाई, नकुल दुबे को पार्टी से किया निष्कासित
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को निर्देशित किया कि ऑनलाइन आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें। लापरवाही बरतने भर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी के सख्त रुख अपनाए जाने से पूरे दिन अफरा-तफरी मचा रहा।