शाहजहांपुर: योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस बार योगी का बुलडोजर पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा के अवैध निर्माण पर चलाया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन के पास शिकायत थी कि रोशन लाल वर्मा की एक बिल्‍डिंग व प्लॉट पर अवैध निर्माण है, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने बुलडोजर की मदद से निर्माण को ढहा दिया। इसके साथ ही शिकायत मिली थी कि रोशन लाल वर्मा के बेटे व बहू के नाम से बने अस्पताल और उसके सामने की जमीन अवैध है। बाद में जांच के दौरान पता चला कि ये जमीन ग्राम समाज और पुलिस की है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही रोशन लाल वर्मा बीजेपी का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे।

रोशन लाल वर्मा की बिल्डिंग और प्लॉट की जांच पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने की थी। रोशन लाल वर्मा के बेटे और बहू के नाम से बने साईं अस्पताल के अलावा सामने की जमीन अवैध पाई गई है। यह जमीन ग्राम समाज और पुलिस की निकली है। बिल्डिंग और जमीन के अवैध पाए जाने पर राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस बल के साथ पहुंचे जहां आज योगी सरकार का बुलडोजर पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की बिल्डिंगों पर चला दिया गया।

इसे भी पढ़ें– अखिलेश पर बरसे शिवपाल, कहा- दिक्कत है तो पार्टी से निकाल दें

इससे पहले जब राजस्व विभाग की टीम पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा के अस्पताल और अन्य संपत्तियों की जांच कर रही थी उस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधने शुरू किए थे। वर्मा ने पार्टी छोड़ने के बाद सार्वजनिक तौर पर सीएम की तारीफ की थी। साथ ही उन्होंने गुहार भी लगाई थी कि उनकी बिल्डिंग और प्लॉट के मामले में हो रही जांच निष्पक्ष तौर पर की जाए। उनकी बातों से उस समय ये साफ था कि वे बुलडोजर कार्रवाई रोकने की गुहार लगा रहे थे।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *