कानपुर: शुक्रवार को भड़की हिंसा मामले में कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी की सख्ती के बाद पुलिस ने 40 नामजद समेत 1000 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं हिंसा के दौरान 20 से अधिक वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। देर रात तक पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया।

इसके साथ ही पुलिस की 10 टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। पुलिस ने अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं कानपुर में भड़की हिंसा का संज्ञान लेते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी कि प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए।

इसे भी पढ़ें–  मुस्लिम देश तुर्की का बदला नाम, जानें तुर्की का नया नाम

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हिंसा भड़क गई थी। पुलिस ने बताया कि कानपुर के परेड, नई सड़क और यतीमखाना इलाके में हिंसा हुई थी। पुलिस कमिश्नर विजय मीणा का कहना है कि दुकानों में लगे सीसीटीवी के डीवीआर मिलने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने इसके साथ ही कहा कि इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 2 पुलिस की तरफ से और एक पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *