लखनऊः उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए 11 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। 11 सीटों पर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान चुनाव की स्थिति न बनने के बाद सभी 11 उम्मीदवारों को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है। यूपी से राज्यसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिसमें एक निर्दलीय उम्मीदवार फलाहारी मौनी बाबा का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था।

इसके बाद शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय की तरफ से सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया और निर्वाचित सर्टिफिकेट भी वितरित कर दिए गए। विधानसभा के विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी बृज भूषण दुबे द्वारा नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद सभी 11 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें–  कानपुर हिंसा मामले में 1000 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज, सीएम ने बढ़ाई सख्ती

निर्वाचन अधिकारी दुबे ने बताया कि 3 जून को अपराह्न 03:00 बजे नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद सभी 11 प्रत्याशियों को राज्य सभा के सदस्य के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सुरेन्द्र कुमार नागर, डॉ. के लक्ष्मण मिथलेश कुमार, बाबू राम निषाद, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, दर्शना सिंह एवं संगीता यादव निर्विरोध निर्वाचित की गई। इसके साथ ही निर्दलीय कपिल सिब्बल, रालोद से जयंत चौधरी व समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य सभा सदस्य के लिए निर्वाचित किए गए प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंप दिए गए हैं।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *