पटना: पटना से दिल्ली जानेवाली स्पाइस जेट की विमान संख्या sg723 में उड़ान भरने के बाद आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। हालांकि दिल्ली जा रहे इस विमान को पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस विमान में 185 लोग सवार थे। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक ये विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बज तक 10 मिनट पर उड़ा था। टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई। उसके बाद केबिन क्रू के मेंबर ने अनाउंस किया कि विमान में आग लग गई है। लिहाजा विमान को एयरपोर्ट पर लैंड कराने की कोशिश की रही है।

वहीं, विमान में सवार यात्रियों ने एयरपोर्ट से बाहर निकल बताया कि विमान में जब अनाउंस किया गया, तब हमें पता चला कि इंजन में आग लग गई है। हम लोग बुरी तरह से डर गए थे लेकिन पायलट की सूझबूझ के कारण हमारी जान बच गई।

इसे भी पढ़ें–  वायु सेना ने जारी की अग्निपथ योजना से जुड़ी जानकारियां, बताई गई मिलने वाली सुविधाएं

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे की वजहों की जांच होगी। डीएम ने कहा कि आग की घटना के बीच तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है। इंजीनियरिंग टीम इस घटना की जांच कर रही है। विमान के यात्रियों का कहना है कि टेकऑफ के दौरान ही विमान में गड़बड़ी थी और टेकऑफ के दौरान ही विमान में तेज आवाज आ रही थी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *