नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपनी असंसदीय टिप्पणी से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की तुलना एडोल्फ हिटलर से की है। सहाय ने कहा कि ‘अगर मोदी हिटलर की राह पर चले तो हिटलर की तरह मरेंगे।’
#WATCH | Modi will die Hitler's death if he follows his path, says Congress leader Subodh Kant Sahay at party's 'Satyagrah' protest against ED questioning of Rahul Gandhi & Agnipath scheme in Delhi pic.twitter.com/fO8LfRShvK
— ANI (@ANI) June 20, 2022
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पीएम मोदी के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली असंसदीय भाषा की आलोचना या निंदा नहीं करने के लिए कांग्रेस को लताड़ा। उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने नेताओं पर लगाम नहीं लगाएंगे क्योंकि उन्होंने ही उन्हें इस तरह के अपमानजनक बयान देने के लिए हरी झंडी दी है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने भी कहा कि सहाय की टिप्पणी को गांधी परिवार का मौन समर्थन है।
इसे भी पढ़ें– आर्मी ने जारी किया अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन
वहीं, सुबोध कांत सहाय के बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश की टिप्पणी सामने आई है। जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही विचारधारा और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर लड़ती रहेगी। परंतु प्रधानमंत्री के प्रति किसी भी अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं हैं। हमारा संघर्ष गांधीवादी सिद्धांतों और तरीक़े से ही जारी रहेगा।