लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गठबंधन के औपचारिक एलान से पहले ही संकेत देना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लखनऊ में पार्टी के मुख्यालय के बाहर बोर्ड लगवाए हैं, जिसमें अखिलेश यादव और नीतीश कुमार की तस्वीरों के साथ लिखा है ‘यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार’।
दरअसल, हाल ही में नीतीश कुमार और अखिलेश यादव की दिल्ली में मुलाकात हुई थी। इसके बाद में यह समीकरण तेज हो गए हैं कि नीतीश कुमार को विपक्ष का चेहरा बनाने को लेकर अखिलेश यादव ने भी अपनी रजामंदी दे दी है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने होर्डिंग के जवाब में कहा है कि सपने नहीं होंगे साकार।
इसे भी पढ़ें– सुभासपा के मऊ जिलाध्यक्ष व उप जिलाध्यक्ष सहित 100 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग आज सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। सपा प्रवक्ता प्रदीप भाटी से जब नीतीश की दावेदारी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘हमारी पार्टी का स्टैंड है कि 2024 से पहले सभी विपक्षी दल बैठकर बात करें और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए जिसका भी नाम आए, उसका समर्थन करें।