लखनऊ : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) में मची भगदड़ से आहत पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इसके लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह और अखिलेश नहीं चाहते हैं कि कोई भी पिछड़ा नेता आगे बढ़े।

राजभर ने बयान जारी कर कहा कि दोनों बाप-बेटे ने पिछड़े वर्ग के लोगों को मौका मिलने पर पीछे धकेलने का काम किया है। सपा अध्यक्ष ने सुभासपा के पुराने नेताओं को तोड़ने के लिए अपने नवरत्नों को लगा दिया है। सुभासपा छोड़ने के लिए एमएलसी बनाने का प्रलोभन दिया जा रहा है। इसलिए मैंने भी उन नेताओं को कह दिया है कि अगर सपा एमएलसी बनाती है तो चले जाओ।

इसे भी पढ़ें–  सुभासपा के मऊ जिलाध्यक्ष व उप जिलाध्यक्ष सहित 100 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अखिलेश और उनके नवरत्नों द्वारा की जा रही साजिश को बंद नहीं किया गया तो वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा का पूर्वांचल में खाता भी नहीं खुलेगा। सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर अखिलेश को बोलने का हक नहीं है। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा। कहा कि वह रोज विभिन्न मुद्दों पर ट्वीट करती हैं लेकिन पिछड़ों के आरक्षण के मुद्दे पर कभी नहीं बोलती हैं। अखिलेश व मायावती को पिछड़ों के हितों के मुद्दे पर बोलने में डर लगता है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *