लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 18 नए थानों की स्थापना को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है। प्रमुख सचिव गृह विभाग संजय प्रसाद की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। देवरिया, गाजियाबाद, कानपुर देहात, कुशीनगर और औरैया जिले में दो-दो नए थाने स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, लखनऊ ग्रामीण में भी एक थाने की स्थापना की जाएगी।

गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, गाजियाबाद में विजय नगर थाने को काटकर क्रासिंग रिपब्लिक थाना और मसूरी व कविनगर को काटकर वेव सिटी थाना बनाया जाएग। कुशीनगर में पटहरेवा को काटकर चौराखास और पडरौना को काट कर रविंद्र नगर धूस थाना बनाया जाएगा। इसी तरह कानपुर देहात के शिवली थाने को काटकर मैथा थाना और रनियां पुलिस चौकी को थाना बनाने का आदेश जारी हुआ है।

आदेश में देवरिया के थाना रूद्रपुर को काटकर सुरौली और खामपार एवं बनकटा को काटकर श्रीरामपुर थाने की स्थापना को मंजूरी दी गई है। औरिया में कुदरकोट और सहार थाने को शासन ने मंजूरी दी है। इसके अलावा लखीमपुर खीरी में उचौलिया, कौशांबी में संदीपनघाट, अमेठी में इन्हौना, लखनऊ ग्रामीण में रहीमाबाद, प्रयागराज में एयरपोर्ट थाना, फतेहपुर में राधा नगर, सुल्तानपुर में शिवगढ़ और अयोध्या में बाबा बाजार थाने को मंजूरी दी गई है। इन थानों के लिए जल्द ही पदों का सृजन भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें–  यूपी के 13 जिलों में SC से हटाकर ST में शामिल किए गए गोंड

इसके अलावा गृह विभाग ने तीन जिलों में 1-1 पुलिस चौकियों को भी मंजूरी दी है। इसमें प्रतापगढ़ में ननौती, देवरिया में देवरहा बाबा आश्रम और सीतापुर में पाताबोझ पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *