शिमला: मानसून भले ही विदाई के अंतिम पड़ाव पर हो लेकिन बारिश की संभावनाएं अभी भी बनी हुई हैं। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 6 अक्टूबर से एक बार फिर हिमालच प्रदेश समेत तीन राज्यों में भारी बारिश का दौर चल सकता है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश समेत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार जताए हैं। बारिश का यह दौर एक ही दिन नहीं बल्कि दो-तीन तक चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून जान और माल दोनों का काफी नुकसान पहुंचा चुका है। हिमाचल प्रदेश में इस साल भारी बारिश के कारण हुए हादसों में बीते वर्ष के मुकाबले दोगुनी तबाही हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आगामी 6 अक्टूबर से एक फिर से भारी बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। भारी बारिश का यह दौर 6 अक्टूबर से उसके अगले 2-3 दिनों तक चलने के आसार हैं। मौसम विभाग मुताबिक अगले 3-4 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। हालांकि हिमाचल समेत अन्य राज्यों में भी धीरे-धीरे विदाई लेता जा रहा है। लेकिन विदाई की बेला में भी यह लोगों को डरा रहा है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।