भोपाल : प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर की सोशल मीडिया में जबर्दस्त आलोचना हो रही है। इसी बीच एमपी में शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आपत्ति उठाई है। उन्होंने फिल्म के टीजर में दिखाए गए पात्रों के वस्त्र की निंदा की है। साथ ही फिल्म के निर्माताओं से ऐसे दृश्य हटाने की मांग की है।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रामभक्त हनुमान के परिधान को लेकर आपत्ति की है। उन्होंने कहा है कि फिल्म में जो हनुमान जी का अंग वस्त्र है वो चमड़े का दिख रहा है। इससे हमारी आस्था को चोट पहुंचती है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि हमारी मांग है कि फिल्म के निर्माता वो दृश्य हटाएं, नहीं तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।

‘आदिपुरुष’ फिल्म के दृश्यों, उसके पात्रों और उनकी वेशभूषा को लेकर सोमवार से ही विरोध के स्वर उठते दिखने लगे थे। सियासी दलों और सामाजिक संगठनों ने भी अब विरोध जताना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री के अलावा सामाजिक संगठन हिंदू महासभा ने भी फिल्म के दृश्यों को लेकर आपत्ति दर्ज की है। संगठन ने भी फिल्म आदिपुरुष में दिखाए गए सीन्सके खिलाफ आवाज बुलंद की है।

गृह मंत्री नरोत्तम ने ‘आदिपुरुष’ के टीजर को लेकर कहा कि इसमें आपत्तिजनक चित्रण किया गया है। हमारी आस्था के केंद्र बिंदु को ठीक तरह से नहीं दिखाया गया है। हनुमान जी का चित्रण गलत तरीके से दिखाया गया है। उनके वस्त्रों को गलत तरीक़े से दर्शाया गया है। मिश्रा ने कहा कि हनुमान जी का चित्रण तो हनुमान चालीसा में स्पष्ट बताया गया है। फिल्म में उसके मुताबिक़ चित्रण नहीं दिखाया गया है। यह हमारी आस्था पर कुठाराघात है। मैं ओम राउत को पत्र लिख रहा हूं। अगर यह दृश्य नहीं हटाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *