लखनऊ: गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। अतीक अहमद की अपराध से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ लगातार योगी सरकार का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में अब अतीक अहमद की 30 करोड़ की अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति जल्द कुर्क करने की तैयारी की जा रही है।
प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत राजधानी लखनऊ में दो अवैध संपत्तियों को चिन्हित किया है। इसमें लखनऊ के गोमती नगर के विजयखंड में अतीक अहमद के नाम पर 400 वर्ग मीटर जमीन है। इसके साथ ही भैंसोरा में करीब 51 बिस्वा जमीन का भी पुलिस को पता चला है। दोनों जमीनों की अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है। इनमें एक संपत्ति व्यावसायिक और दूसरी आवासीय है। धूमनगंज थाना पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के लिए डीएम प्रयागराज से अनुमति मांगी थी।
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को डीएम प्रयागराज संजय खत्री ने कुर्की की अनुमति जारी कर दी है, जिसके बाद जल्द ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लखनऊ जाकर दोनों संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है किपिछले महीने 14 सितंबर को ही लखनऊ के सीतापुर रोड़ पर स्थित अतीक अहमद का 8 करोड़ का आलीशान बंगला गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया गया था। इसके साथ ही इसी दिन प्रयागराज के कसारी मसारी में भी 8 करोड़ के 2 भूखंडों को भी कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।