ग्रेटर नोएडा: बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। बिसरख थाना क्षेत्र के सेक्टर-1 में स्थित एक्सप्रेस एस्ट्रा में गहरी खुदाई के कारण जमीन धंस गई। सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में समा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को इसके बारे में जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक यह हादसा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सेक्टर-1 यथार्थ अस्पताल के पास एक्सप्रेस एक्स्ट्रा की निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा देर रात करीब 2:00 बजे हुआ। गनीमत रही कि रात होने की वजह से हादसा स्थल के आसपास लोग मौजूद नहीं थे।
नोएडा अथॉरिटी की टीम सड़क का मरम्मत कार्य कर रही है। जेसीबी मशीन और डंपर लगाकर मिट्टी की भरी जा रही है। आसपास के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पहली नजर में बेसमेंट में खुदाई होने के कारण बारिश के चलते मिट्टी धंसने की घटना लग रही है। नोएडा सेक्टर 126 में अंडरपास पर पानी भर जाने से वाहन चालक काफी परेशान दिखे। कानपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, मथुरा, मैनपुरी और मेरठ में भी पूरी रात हल्की बारिश रूक-रूक कर होती रही। दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। बीते 48 घंटे से बारिश हो रही है।
नोएडा में कई स्थानों पर फाल्ट होने से बिजली सप्लाई बाधित है। सड़कों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम से आम जनों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज नोएडा का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के चलते क्लाउड बना हुआ है, इसका असर एनसीआर रीजन पर है, जिससे यहां बारिश हो रही है। उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार, 12 अक्टूबर तक प्रदेश के 49 जिलों में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।