नई दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किया है। डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर बताया कि वह जाएंगे और जांच एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगे। मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘मेरे घर पर 14 घंटे तक CBI की रेड कराई गई। कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा गया, उसमें भी कुछ नहीं निकला। इन्हें मेरे गांव में भी कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल (सोमवार) सुबह 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते!’ मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई सोमवार को पूछताछ करेगी। आबकारी नीति में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में जांच एजेंसी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई हेडक्वार्टर में तलब किया गया है। इस मामले में पहले ही FIR दर्ज की जा चुकी है। गौरतलब है कि CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ छापा मारने से कुछ दिन पहले ही इस मामले में केस दर्ज कर लिया था।
आबकारी नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर ED ने 7 अक्टूबर को दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 ठिकानों पर छापा मारा था। इससे पहले पिछले महीने 16 सितंबर को भी ED ने इस मामले में दिल्ली-NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद, नेल्लोर और चेन्नई समेत देशभर में 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सिर्फ हैदराबाद में ही 25 ठिकानों पर रेड डाली गई थी। इस मामले में विजय नायर, समीर महेंद्रू और अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया जा चुका है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी इस मामले को लेकर आरोप लगे हैं। FIR में दावा किया गया है कि एक शराब कारोबारी ने मनीष सिसोदिया के नजदीकी को 1 करोड़ रुपए दिए थे।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 1 अगस्त 2022 को पुरानी शराब नीति लागू करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने इस पॉलिसी में CBI की एंट्री करा दी, जिससे कोई भी ठेका लेने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए दिल्ली में नई व्यवस्था लागू नहीं की जाएगी। डिप्टी CM ने कहा था कि नई आबकारी नीति से भाजपा का भ्रष्टाचार खत्म हो जाता और साल में 9,500 करोड़ का राजस्व आता। वर्तमान में दिल्ली में 468 शराब दुकानें चल रही हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।