मेरठ: गंगा नदी में एक नव बीच मझधार में टूट गई, जिसकी वजह से उसमें सवार 17 लोग डूबने लगे। इनमें से 11 लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन बाकी के 6 लोग नदी की तेज धार में बह गए। लापता लोगों की तलाश के लिए जिला प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दरअसल, मेरठ के हस्तिनापुर से चांदपुर जाने के लिए लोग नदी पार करने के लिए नाव का सहारा लेते हैं। मंगलवार को भी लोग नाव पर सवार होकर गंगा नदी पार कर रहे थे, तभी बीच मझधार गंगा नदी में टूटकर समा गई, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 11 लोगों को अब तक नदी से बाहर निकाल लिया गया है। जिसके बाद अब अन्य लोगों की तलाश जारी है।
मेरठ के हस्तिनापुर और बिजनौर के चांदपुर को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर एक पुल बना है। 2 महीने पहले बरसात के समय में यह पुल टूट गया। अब नौकरी करने के लिए जाने वाले लोग पुल टूटने के बाद नदी पार करने के लिए नाव का सहारा लेते हैं, लेकिन आज यही नाव गंगा नदी में समा गई। बीच नदी में नाव के टूटने से करीब 17 लोग गंगा में डूब गए। इनके साथ करीब 6 मोटरसाइकिल भी नाव पर ले जाई जा रही थी, वह भी डूब गई। नाव में सवार करीब 10 लोग तैर कर बाहर आ गए, जबकि एक व्यक्ति को प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। अभी भी अन्य लोगों की तलाश जारी है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।