नई दिल्ली: अगर आप बुधवार को ट्रेन से सफर का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। 19 अक्टूबर 2022 को रेलवे ने विभिन्न रूट्स पर 152 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें एक्सप्रेस, मेल, पैसेंजर व स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 21 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इन ट्रेनों का सोर्स स्टेशन (जहां से शुरू होंगी) बदल दिया गया है। इसमें अलग-अलग श्रेणी की ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे ने 18 ट्रेनों को री-शेड्यूल कर दिया है। इसमें आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट, हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतों एक्सप्रेस व बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा 19 ट्रेनों को रास्ता भी बदला गया है। गौरतलब है कि त्योहारी सीजन चल रहा है और दीवाली व छठ जैसे त्योहार बेहद नजदीक आ गए हैं। ऐसे में इन ट्रेनों के रद्द होने या टाइम बदले जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है, इसलिए आज आप ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकलने से पहले उसका स्टेटस चेक कर लें।

आपको अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल फोन या कंप्यूटर है तो आप घर बैठे ही अपनी ट्रेन के बारे में पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना है। इसके बाद आपको सीधे हाथ पर ऊपर की ओर एक्सेप्शनल ट्रेन लिखा दिखाई देगा। आप वहां क्लिक करें और आप आज की रद्द, रीशेड्यूल या डायवर्टेड ट्रेनों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। गौरतलब है कि रेलवे इसे लगातार अपडेट करता रहता है, इसलिए इन ट्रेनों की संख्या घट या बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें– हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 62 उम्मीदवारों की लिस्ट

अगर आपकी ट्रेन रद्द हो गई है तो आपको पैसों को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। काउंटर से ली गई टिकटों के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर रिफंड क्लेम करना होगा। इसके लिए आप my account में जाकर ट्रांजेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद वहां मांगी जा रही जानकारियों को भरें और अपना टिकट डिपॉजिट रिसीट (टीडीआर) फाइल करें। एक बार सारी कार्यवाही पूरी होने के बाद आपको वेबसाइट पर रिफंड अमाउंट दिखाई देगा।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *