इटावा: आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई है। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 42 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, बस हादसा सैफई थाना क्षेत्र में हुआ है। घायल यात्रियों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्‍थानीय प्रशासन ने भी हादसे की पुष्टि की है।

ADM ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्‍लीपर बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। बस यात्रियों से भरी हुई थी। यात्रियों से भरी बस जब आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर थी तभी सैफई थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। एडीएम ने बताया कि घायलों को सैफई के PGI अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रात करीब दो बजे डबल डेकर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई।

इसे भी पढ़ें–  बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दिसंबर से लगेगा टोल टैक्स

जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी। जैसे ही चैनल नंबर 103 के पास पहुंची तो हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सैफई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद डीएम और एसएसपी भी पुलिस बल के साथ दुर्घटनास्‍थल पर पहुंचे। हादसे की भीषणता इसी से समझी जा सकती है कि 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 3 क्रेनों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाला गया। बताया जाता है कि बस में 60 लोग सवार थे।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *