एडिलेड: भारत टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। भारतीय फैंस को सुपर-संडे को सुबह 9 बजे से पहले ही यह खुशखबरी तब मिली जब ‘ऑरेंज ऑर्मी’ ने दक्षिण अफ्रीका का शिकार किया। टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए पहले मैच में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया। डच टीम की इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। इस तरह प्रोटियाज टीम पर ‘चोकर्स’ का दाग और पक्का हो गया।

टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को सुपर-12 के ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला हुआ। दक्षिण अफ्रीका के पास इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जाने का मौका था। अगर वह नीदरलैंड को हरा देता तो उसके 5 मैच में 7 अंक हो जाते, लेकिन डच टीम के जीतने से अफ्रीकी टीम के 5 अंक ही रह गए। ग्रुप-2 में भारत पहले ही 6 अंक हासिल कर चुका है। यानी डच टीम के जीतते ही भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है।

दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद सुपर-12 में ग्रुप-2 की पॉइंट टैली में भारत 6 अंक के साथ पहले नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका 5 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश 4-4 अंक के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ग्रुप मैच रविवार को ही होना है। जो भी टीम जीतेगी, उसके 6 अंक हो जाएंगे। इस तरह पाकिस्तान और बांग्लादेश में से एक टीम भारत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी, जहां न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें पहले ही पहुंच चुकी हैं।

नीदरलैंड्स की जीत से भारत से ज्यादा खुशी पाकिस्तान और बांग्लादेश को हुई है। दरअसल, भारत का अभी जिम्बाब्वे से मैच होना है। भारत यह मैच जीतकर 8 पॉइंट हासिल कर सकता है, जो सेमीफाइनल खेलने की गारंटी है। दूसरी ओर, अगर दक्षिण अफ्रीका जीत जाता, तो उसके 7 अंक हो जाते। ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश के सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद पूरी तरह खत्म हो जाती। ये दोनों ही टीमें ग्रुप में अधिकतम 6 अंक ही हासिल कर सकती हैं।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *