नई दिल्ली : विराट कोहली को लंबे समय के बाद आईसीसी की तरफ से कोई अवॉर्ड मिला है। विराट अक्टूबर 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। सोमवार 7 नवंबर को आईसीसी ने मेंस और वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान किया। विराट कोहली मेंस कैटेगरी और पाकिस्तान की निदा डार को वुमेंस कैटेगरी में महीने का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। विराट कोहली के बल्ले से अक्टूबर के महीने में जमकर रन निकले। पिछले महीने विराट ने चार मैचों में 2 अर्धशतक जड़े, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी खास थी।

बता दें कि विराट कोहली अब तक आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, आईसीसी ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर, आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। इनमें से कई अवॉर्ड तो ऐसे हैं, जिन्हें विराट कोहली ने एक से ज्यादा बार अपने नाम किया हुआ है।

इसे भी पढ़ें–  श्रीलंका के बल्लेबाज धनुष्का सिडनी में गिरफ्तार, रेप का आरोप

विराट कोहली को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दमदार प्रदर्शन करने के लिए अक्टूबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर भी इस अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किए गए थे। 34 वर्षीय विराट ने अक्टूबर में 4 मैच खेले, जिनमें टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच अहम था, जिसमें उन्होंने नाबाद 82 रन की जादुई पारी खेली।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *