नई दिल्ली: विराट कोहली ने सेमीफाइनल की एक पारी से ही 3 बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं। इससे पहले यहां तक दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं पहुंच सका था। टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए। कोहली ने मैच में 50 रन बनाए। इसी के साथ उनके टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है। उसने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था। फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाना है।
विराट कोहली की बात करें तो यह उनका टी20 इंटरनेशनल करियर का 115वां मैच है। वह 107 पारियों में 53 की औसत से 4008 रन बना चुके हैं। उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतक लगाया है। स्ट्राइक रेट 138 का है। नाबाद 122 रन उनकी बेस्ट पारी है। उन्होंने पिछले दिनों टी20 एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ यह बेहतरीन पारी खेली थी। वे ओवर ऑल टी20 में 11 हजार से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने 6 शतक ठोका है।
34 साल के विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप में 1100 रन पूरे हो गए हैं। उनसे पहले यहां तक कोई नहीं पहुंच सका था। उन्होंने मैच की 25 पारियों में 1141 रन बनाए हैं। 14 अर्धशतक लगाया है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने 1016 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अन्य कोई बल्लेबाज 1000 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है। क्रिस गेल 965 रन के साथ तीसरे और रोहित शर्मा 963 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान 897 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं।
विराट कोहली के मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 250 रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने तीसरी बार ऐसा किया है। दुनिया का अन्य कोई बल्लेबाज एक बार से अधिक बार ऐसा नहीं कर सका है। कोहली ने 2013-2014 में सबसे अधिक 319 रन बनाए थे। वे एक सीजन में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इससे पहले उन्होंने 2015-16 में भी 273 रन बनाए थे। कोहली टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 3 अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।