लखनऊ : डीएम रहते निलंबित किए गए आईएएस अधिकारी टीके शिबु और सुनील कुमार वर्मा को तैनाती दे दी गई है। शासन ने देर शाम विशेष सचिव स्तर के आठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।

टीके शिबु को सोनभद्र और सुनील कुमार वर्मा को औरेया का डीएम रहते सस्पेंड किया गया था। कुछ समय पहले ही दोनों बहाल हुए थे। शिबु को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद और वर्मा को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाया गया है। प्रतीक्षा में चल रहे अनुराग पटेल को विशेष सचिव राजस्व विभाग और अपर आयुक्त चकबंदी बनाया गया है। वह पहले बांदा के डीएम थे, जहां से हटाए जाने के बाद प्रतीक्षा में रखे गए थे।

विशेष सचिव, राजस्व विभाग और अपर आयुक्त चकबंदी महेंद्र सिंह को विशेष सचिव, गृह बनाया गया है। विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग रेणु तिवारी को अपर आयुक्त ग्राम्य विकास व मनरेगा की जिम्मेदारी मिली है। यूपी एग्रो के प्रबंध निदेशक शेषनाथ को विशेष सचिव चीनी व गन्ना विकास विभाग, विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग अरुण प्रकाश को विशेष सचिव एमएसएमई के साथ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अपर आयुक्त मनरेगा व ग्राम्य विकास योगेश कुमार को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन शाखा के पद पर भेजा गया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *