नई दिल्ली : मेघालय में चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और एनपीपी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दोनों पार्टियों के कुल तीन विधायक भाजपा में शामिल हो गए। इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक ने भी भाजपा ज्वॉइन कर लिया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चारों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

जिन विधायकों ने भाजपा का दामन थामा है उनमें एनपीपी के बेनेडिक्ट मारक और फैरलीन संगमा तथा टीएमसी के विधायक हिमालय मुक्तन शांगप्लियांग शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय विधायक सैमुएल संगमा ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। बता दें कि तीनों विधायक 28 नवंबर को ही विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह से राज्य सचिवालय में मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

दरअसल, मेघालय में मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) की सरकार है। 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा में एनपीपी के 23 सहित गठबंधन के कुल 48 विधायक हैं। भाजपा अपने दो विधायकों के साथ राज्य में नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की सहयोगी है। एनपीपी के साथ भाजपा के रिश्तों में कुछ दिनों से खटास आ रही है।

इसे भी पढ़ें–  ‘मोदी की हत्या’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार

इसके पहले इसी साल फरवरी में मेघालय कांग्रेस के पांचों विधायक भाजपा गठबंधन सरकार में शामिल हो गए थे। जबकि पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित 12 विधायक कांग्रेस छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद मेघालय विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या पांच रह गई थी, जबकि शुरुआत में विपक्षी पार्टी के सदन में 17 सदस्य थे। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) ने औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री कॉनरॉड संगमा को समर्थन का पत्र दिया था। इसमें कहा गया था कि कांग्रेस के पांचों विधायकों ने एमडीए सरकार में आठ फरवरी 2022 को शामिल होने का फैसला किया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *