भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्र व उनके करीबियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। जिला प्रशासन अवैध धन से अर्जित संपत्ति को लगातार कुर्क कर रहा है। बुधवार को पुलिस ने बाहुबली पूर्व विधायक के पुत्र विष्णु मिश्र की मध्यप्रदेश में स्थित जमीन को कुर्क कर दिया। कुर्क होने वाली जमीन की अनुमानित कीमत 10 करोड़ 20 लाख रुपये है। जिला कारागार में बंद विष्णु मिश्र पर डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।

सपा व निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्र व उनके करीबियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। आगरा जेल में बंद विजय मिश्रा पर हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, संपत्ति हड़पने जैसे 83 मुकदमें दर्ज हैं। अब तक जिला प्रशासन उसकी 70 करोड़ से अधिक संपत्ति जब्त कर चुका है। बुधवार को जिले की पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस व राजस्व टीम के सहयोग से एमपी के रीवा जिले में हनुमना तहसील के बिरादेई गांव में 3.366 हेक्टेयर (आठ एकड़ 30 डिसमिल) भूमि को जब्त कर लिया गया। आरोप था कि विष्णु मिश्रा उक्त संपत्ति को उसने अपने अपराधिक क्रिया कलाप से अर्जित धन से खरीदा था। जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने उक्त जमीन को कुर्क करने का आदेश दिया था। कुर्क होने वाली जमीन की कीमत 10 करोड़ 20 लाख रुपये है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद गैंगेस्टर विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा की मध्यप्रदेश के रीवा जिले में स्थित जमीन को धारा 14 (1) गिरोहबंद एवं सामाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क कर दिया गया है। जमीन की अनुमानित कीमत 10 करोड़ 20 लाख रुपये है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *