सारण: जिले में जहरीली शराब कांड के बाद से कोहराम मचा हुआ है। जिले के इशुआपुर मशरख, बहरौली, मढौरा समेत अलग-अलग इलाकों में शराब पीने से लोगों के मौत की खबर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस जहरीली शराब कांड की वजह से अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार शराब का सेवन करने वाले कबाड़ खरीद-बिक्री करने वाले लोग थे। इन लोगों ने मशरख से शराब खरीदा था। इसके बाद सभी ने बहरौली में एक साथ शादी समारोह के दौरान शराब पी, जिसके बाद धीरे-धीरे सभी की तबीयत बिगड़ने लगी।
इशुआपुर और मशरख के बाद अब कई अन्य क्षेत्रों में जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आने लगे हैं। मढौरा में जहरीली शराब पीने के 15 और नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक लोग बीमार हैं। इनमें से चार को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 दिनों में अब तक 30 लोगों से अधिक की मौत शराब पीने से हो चुकी है जिससे जिले में कोहराम मचा हुआ है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।