नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि चीन, जापान, हांगकांग, बैंकॉक और दक्षिण कोरिया से भारत आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से RT-PCR टेस्ट कराना होगा। अगर इन देशों से आने वाले किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे क्वारंटाइन किया जाएगा।
मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम इसे लागू करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय से बात कर रहे हैं, जल्द ही विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। केंद्र सरकार ने भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए फिर से एयर सुविधा फॉर्म भरना अनिवार्य कर दिया है। उन्हें यह फॉर्म भरकर अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी देनी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन और अन्य देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए गुरुवार को लापरवाही के प्रति आगाह करते हुए कड़ी निगरानी का आह्वान किया था। उन्होंने निर्देश दिया था कि फिलहाल जारी निगरानी उपायों को, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लागू उपायों को मजबूत किया जाए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय से कहा है कि वह शनिवार से प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान से भारत आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत की रैंडम सैंपलिंग सुनिश्चित करें, जिससे देश में कोरोनो वायरस के किसी भी नए स्वरूप की दस्तक के खतरे को कम किया जा सके। चीन समेत दुनिया के कई अन्य देशों में कोरोना की नई लहर को देखते हुए 27 दिसंबर को देश के सभी कोरोना अस्पतालों और इससे जुड़ी इकाइयों में मॉक ड्रिल होगी। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य कोरोना के उपचार में उपयोग होने वाले सभी उपकरणों समेत अन्य सुविधाओं की तैयारी को परखना है।
इसके अलावा केंद्र सरकार ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों, सार्वजनिक परिवहनों में मास्क पहनने और कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर आने वाले त्योहारों को देखते हुए उपयुक्त कोविड व्यवहारों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों को दुनिया में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति के साथ ही देश के भीतर के हालात की जानकारी दी गई।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।