शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप आया है। सूबे के सोलन जिले में यह झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार अलसुबह धरती डोली है। हालांकि, किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने भूकंप आने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, सोलन जिले का सील भूकंप का केंद्र था। रिक्टर स्केल पर 2.70 भूकंप की तीव्रता रही है और जमीन में 5 किमी अंदर भूकंप का केंद्र था। मंगलवार सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर केंद्र से 43 किमी तक रहा है।
इससे पहले, 31 दिसंबर 2022 को मंडी जिले के सुंदरनगर में भूकंप महसूस हुआ था। हालांकि, यह भी हल्का भूकंप था और रिक्टर स्केल पर 2.80 तीव्रता रही थी। करीब 44 किमी के दायरे में झटके महसूस हुए थे इस दौरान भी सुबह सुबह ही धरती डोली थी और 5 बजकर 51 मिनट 17 सेकंड पर भूकंप आया था। बीते 15 दिन में हिमाचल में पांचवी बार भूकंप महसूस हुआ है। इससे पहले, इससे पहले 31 दिंसबर को सुंदरनगर, 26 दिसंबर को कागंड़ा, 21 दिसंबर को लाहौल स्पीति और 16 दिसंबर को किन्नौर में झटके महसूस हुए थे। हालांकि, तीव्रता काफी कम थी और जानमाल का नुकसान कहीं भी नहीं हुआ है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।