मऊ: गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी की ओर से किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है. इसी क्रम में मऊ जनपद में भी तहसील स्तर पर ट्रैक्टर रैली निकाली जानी थी. समाजवादी पार्टी जिले में ट्रैक्टर रैली को लेकर लगातार तैयारी भी कर रही थी. वहीं ट्रैक्टर रैली से पहले पुलिस भी बेहद सक्रिय नजर आ रही है.
मऊ पुलिस ने गणतंत्र दिवस की सुबह ही कार्रवाई करते हुए सपा नेताओं को नजरबंद करना शुरू कर दिया है. पुलिस आज सुबह ही सपा नेता राजविजय यादव के घर पहुंची और उन्हें कोतवाली में लाकर नजरबंद कर दिया है. कोतवाली पुलिस ने सपा नेता राजविजय यादव और मयंक पांडेय को कोतवाली में नजरबंद करके रखा है. इसके साथ ही अन्य कई जगहों पर जहां भी इस तरह से ट्रैक्टर रैली निकाली जानी है, वहां पर पुलिस सक्रिय दिख रही है.
सपा नेता राजविजय यादव ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर हमें किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर यात्रा के द्वारा तहसील पर जाना था, लेकिन यहां तानाशाही सरकार के द्वारा पुलिसिया दमन लगातार जारी है. आज गणतंत्र दिवस के महापर्व पर जहां एक तरफ लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा यह संकल्प लिया जा रहा है. वहीं हमें गिरफ्तार कर हमारे लोकतंत्र का हत्या किया जा रहीं है.