लखनऊ: यूपी बोर्ड यानी की उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए अहम सूचना है। बोर्ड ने स्कूलों में होली की छुट्टी बढ़ा दी है। जिसके तहत अब छुट्टी 9 मार्च तक रहेगी। गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश में 7 एवं 8 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन बोर्ड से मांग की जा रही थी कि, छुट्टियां 9 मार्च तक बढ़ा दी जाएं। अब बोर्ड ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अब प्रदेश में विद्यालय 9 मार्च के बाद खुलेंगे।
इसे भी पढ़ें– पाकिस्तान में होली मना रहे हिंदू छात्रों पर हमला, 15 लोग घायल
दरअसल प्रदेश में होली का अवकाश बढ़ाने की मांग शिक्षकों की ओर से की गई थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक प्रतिनिधियों ने बोर्ड से मांग की थी की छुट्टियां 9 मार्च तक बढ़ा दी जाएं, क्योंकि जिन शिक्षकों के घर दूसरे ज़िलों में हैं वे 8 मार्च को होली खेलकर 9 मार्च को वापस नहीं आ पाएंगे। ऐसे में होली का अवकाश 3 दिन का होना चाहिए।