लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने हाल ही में बीजेपी, कांग्रेस और सपा पर ‘आरक्षण विरोधी’ होने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने कांशीराम की निंदा करने वालों का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही थी। वहीं अब लोकसभा और उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया है।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए पार्टी में हैरानी करने वाला बदलाव किया है। पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि- “बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है। अतः धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं।”
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।