प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ पर विभिन्न अदालतों में चल रहे मुकदमे बंद किए जाएंगे। मुकदमों के विवेचकों की ओर से कोर्ट में दोनों की मृत्यु रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है। रिपोर्ट दाखिल होने के बाद अब अदालत मुकदमे बंद करने पर मुहर लगाएगी। लखनऊ की सीबीआई कोर्ट ने अतीक के खिलाफ देवरिया जेल में प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल पीटने के मामले का मुकदमा बंद करने की शुरुआत कर दी है।
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कुल 104 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि छोटे भाई अशरफ के खिलाफ 54 मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि इनमें से कुछ मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है, लेकिन कई मामलों में अभी भी विवेचना चल रही थी। 50 से अधिक मामले कोर्ट में भी विचाराधीन हैं।
बता दें कि 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की काल्विन हास्पिटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मौत होने की वजह से विवेचक की रिपोर्ट के बाद ही अतीक और अशरफ के खिलाफ फाइलें बंद करने पर कोर्ट मुहर लगाएगी। हालांकि जिन मुकदमों में अतीक अशरफ के अलावा अन्य लोग भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ मामले चलते रहेंगे।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।