नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिनमें दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ सहित कई जगहों पर धरती कांपने की जानकारी मिली है। इसके अलावा पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और आसपास के इलाकों में तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया है। EMSC के मुताबिक भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का डोडा जिला था। भूकंप मंगलवार की दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर 5.4 की तीव्रता से आया था।
इसे भी पढ़ें– डीएम के ड्राइवर का अपहरण कर मारपीट
नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 6 किलोमीटर नीचे था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के निदेशक ओपी मिश्रा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में 5.4 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया। भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और अन्य आसपास के राज्यों में भी महसूस किये गए थे। मुख्य भूकंप के बाद आने वाले झटके कम तीव्रता के हो सकते हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।