मऊ : जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह के बीच टक्कर मानी जा रही है। इसके लिए बीजेपी के साथ-साथ उसकी सहयोगी पार्टियों ने भी अपनी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में दारा सिंह चौहान ने आज नामांकन भरा।

इस दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। राजभर ने लोगों से दारा सिंह चौहान को जिताने की अपील की। इस जनसभा में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद रहे।

वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दारा सिंह चौहान भाजपा के घोषित प्रत्याशी है। उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को विजयी बनाकर हमारा लोक कल्याणकारी सरकार को मजबूती दें। हम सब की जिम्मेदारी है की दारासिंह चौहान को जिताकर आने वाले चुनाव के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाएं। यह संबोधन बुधवार काे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कोपागंज के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बापू इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में कही।

जनसभा में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में जो भारी जनमानस इकट्ठा हुआ है इससे यह साफ दिख रहा है की हमारे प्रत्याशी की बड़ी जीत होने वाली है। बोले कि भाजपा वंचितों और गरीबों की सरकार है। हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ देती है। उपचुनाव में घोसी की जनता हमारे प्रत्याशी को बड़ी जीत देने जा रही है इसके लिए मैं विश्वास व्यक्त करता हूं।
इसी क्रम में अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा की हमारे गठाबंधन की सरकार जनता के हित में काम कर रही है लेकिन सपा के लोगों को यह बर्दास्त नही हो रहा है। कहा कि एनडीए के सभी दल मिल कर जनता के सहयोग से उपचुनाव को आसानी से जीत लेंगे। इससे पहले आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुवा ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह बड़ा सही समय है इस अवसर का सदुपयोग करते हुए हमे पूरे देश में संदेश देना है कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को जीतकर हमे अपने देश को जल्द से जल्द विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा कर देना है। जनता के सहयोग से हम अपने प्रत्याशी को जिताकर पूरे देश को संदेश देना है की हम तैयार हैं।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *