चित्रकूट : भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के प्रभारी विशेष न्यायाधीश गौरव कुमार ने 1.50 लाख रुपये की दो जमानतें दाखिल होने के बाद निखत अंसारी को देर रात चित्रकूट जेल से रिहा कर दिया। बाहर आते ही निखत ने अपने एक साल के बच्चे को गोद में उठाया और भाई-भाभी के साथ प्रयागराज रवाना हो गईं।
निखत पर नियमों की अनदेखी और अधिकारियों की मिलीभगत कर चित्रकूट जेल में पति व विधायक अब्बास अंसारी से हर दिन मिलने और उसे जेल से भगाने के लिए अधिकारियों व गवाहों की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप है। 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी निखत की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली।
इसके बाद निचली अदालत को आदेश दिया था कि वह आरोपी को रिहा करने से पहले शर्त जरूर लगाए कि आरोपी बिना कोर्ट की इजाजत के पति अब्बास से जेल में मिलने नहीं जाएंगी। बता दें कि जेल के वीआईपी कमरे में अब्बास और निखत की मुलाकात होती थी। मामले में अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई हुई थी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।