लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रथामिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को खोले जाने को लेकर योगी सरकार ने अहम फैसला लिया है. शुक्रवार को योगी कैबिनेट की बैठक में यूपी के स्कूलों को दोबारा खोले जाने को लेकर प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई. कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने के बाद योगी सरकार की ओर से स्कूलों को खोले जाने को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.
जारी आदेश के अनुसार कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए शिक्षण कार्य 1 मार्च से शुरू हो किया जाएगा, वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक के उच्च प्राथमिक स्कूलों को 10 फरवरी से ही खोले जाने का आदेश दिया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से उच्च प्राथमिक स्कूलों को खोलने की गाइड लाइन जारी होने के बाद मुख्यमंत्री ने स्थितियों का आंकलन कर जल्द से जल्द स्कूलों को खोलने के निर्देश पहले ही दे दिए थे. वहीं अब शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के बाद 10 फरवरी से स्कूलों में शिक्षण का कार्य दोबारा शुरू कर दिया जाएगा.