लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ के बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हालांकि इस दौरान सीएम योगी ने मुख्तार अंसारी का नाम लिये बिना ही जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि ‘जो गुंडे सत्ता का सरपरस्त बनकर सत्ता का संचालन करते थे। आज वे दूसरे राज्यों में जाकर अपनी जान की भीख मांगकर वहां मुंह छुपाए बैठे हुए हैं। यह सत्ता की धमक है और यह धमक केवल भाजपा दे सकती है कोई और नहीं दे सकता है।’
जो गुंडे सत्ता का सरपरस्त बनकर सत्ता का संचालन करते थे। आज वे दूसरे राज्यों में जाकर अपनी जान की भीख मांगकर वहां मुँह छुपाए बैठे हुए हैं। यह सत्ता की धमक है और यह धमक केवल भाजपा दे सकती है कोई और नहीं दे सकता है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, लखनऊ में प्रदेश BJP कार्यसमिति में pic.twitter.com/htcs9SYz3k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 15, 2021
आपको बता दें कि मुक्तार अंसारी इन दिनों पंजाब की जेल में बंद हैं। यूपी पुलिस की ओर से मुख्तार को कई बार उत्तर प्रदेश में लाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन अभी तक मुख्तार को यूपी नहीं लाया जा सका है। मुख्तार को लेकर यूपी और पंजाब की सरकार भी आमने-सामने आ चुकी हैं। इस मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच लगातार बयानबाजी भी की जाती रही है। यहां तक कि मुख्तार का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया।
यूपी सरकार की ओर से मुख्तार अंसारी के खिलाफ चल रहे मुकदमों को जल्द से जल्द निपटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मुख्तार को पंजाब से यूपी लाना होगा। वहीं पंजाब की जेब में बंद मुख्तार को कई बार लाने गई यूपी पुलिस को पंजाब सरकार की ओर से यह बता दिया जाता है कि मुख्तार अंसारी की तबीयत ठीक नहीं है। ऐसे में यूपी पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ता है।